अपराध

नौतनवा कस्बे में चोरों ने उड़ाया लाखों का माल ,जांच में जुटी पुलिस

 

 महराजगंज टाइम्स ब्यूरो:-  नौतनवा थाना क्षेत्र के सोनारी मोहल्ला में बीती रात सोमवार को एक ज्वेलर्स के घर अज्ञात चोरों ने लाखों की चोरी की घटना को अंजाम दिया है। सुबह जब घरवालों ने देखा तो वे हक्के बक्के रह गये।उन्होंने फ़ौरन इसकी सूचना पुलिस को दी।वहीं चोरी की घटना की सूचना मिलने के बाद मौके पर पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी जांच में जुट गए हैं ।पेशे से जौहरी राजीव वर्मा अपने परिवार के साथ नौतनवा थाना क्षेत्र के सोनारी मोहल्ला में रहते हैं।बीती रात लगभग 12 बजे के करीब घरवाले टीवी देखने के बाद सो गए सुबह जब उठकर देखा तो उनके घर में रखे हुए लाखों के जेवरात और दुकान के भी जेवरात और नकदी पैसा चोरी हुआ मिला। जिसकी सूचना उन्होंने पुलिस को दी।जौहरी राजीव वर्मा ने बताया कि उनके घर में दुकान के भी जेवरात और उनकी पत्नी के भी जेवरात के साथ-साथ नगदी पैसा था जिसको चोरों ने चोरी कर लिया है।

यह भी पढ़ें : Maharajganj :स्कूल में डांस टीचर पर बैड टच का आरोप, गुस्साए अभिभावकों ने की जमकर पिटाई,मुकदमा दर्ज भेजा गया जेल